पौड़ी
पूल से कूदी महिला स्थिति गंभीर
कोटद्वार के झूला पुल से एक महिला ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की 26 वर्षीय महिला को गंभीर चोटें आई है कोटद्वार के बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार मिलने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया गया है सुबह किसी बात को लेकर पति पत्नी में कहासुनी हो गई ओर दोनों लड़ते झगड़ते झूला पूल तक पहुंच गए और गुस्से में आकर महिला पूल से कूद गई पति ने आस पास वालो की मदद से उसको अस्पताल ले गया प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है डॉ काला ने बताया कि महिला को गंभीर चोटें आई है उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बाहर भेजा जा रहा है




