Connect with us

Uncategorized

पत्रकारों के सवालों से बौखलाया प्रदेश प्रवक्ता,भाजपा प्रत्याशी को होगा भारी नुकसान

कोटद्वार से भाजपा प्रत्याशी ने खनन माफियाओं को बगल में बैठाकर की पत्रकार वार्ता
★ पत्रकारों के सवालों से बौखलाया प्रदेश प्रवक्ता, पत्रकारों से प्रदेश प्रवक्ता की नोकझोंक
★ खनन माफिया पर हैं कई मुकदमे दर्ज
★ प्रदेश प्रवक्ता चंद चाटुकार पत्रकारों के सहारे करना चाहते हैं कोटद्वार फतेह
★ पत्रकारों के सवालों से बौखलाए प्रदेश प्रवक्ता से खुद संगठन की रहती है हमेशा दूरी
कोटद्वार-आज कोटद्वार के सर्द मौसम में भाजपा प्रत्याशी रितु खंडूरी ने एक स्थानीय होटल में पत्रकार वार्ता की जिसमें उन्होंने अपने विजन को रखा लेकिन विजन वही पुराना दिशाहीन और पीटा हुआ था। जिस प्रकार 2017 में भाजपा के ही प्रत्याशी द्वारा जो सपने कोटद्वार की जनता को दिखाए गए थे वही सब एक बार फिर कोटद्वार से भाजपा प्रत्याशी रितु खंडूरी दिखा रही है।जो कार्य वह कोटद्वार को करने को कह रही हैं। 5 साल उनकी सरकार रही और उन्हीं के भाजपा के विधायक कोटद्वार में रहे लेकिन वह उन वादों को पूरा नहीं कर पाए जो वादा अब रितु खंडूरी वर्तमान में कर रही हैं।कोटद्वार को जिला बनाना हो या मेडिकल कॉलेज यही वादा 2017 में भाजपा विधायक भी कर चुके हैं और 5 साल सरकार में रहने के बावजूद एक भी वादा वह पूरा नहीं हुआ है जो वादा आज भाजपा प्रत्याशी वर्तमान में 2022 में कोटद्वार के लिए कर रही है जबकि यमकेश्वर की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम 2017 से 2022 तक करती रही और विकास का एक भी शिलापट यमकेश्वर विधानसभा में रितु खंडूड़ी द्वारा नहीं लगाया गया।मजेदार बात तो तब हो जाती है जब पत्रकार वार्ता में रितु खंडूरी ने अपने अगल बगल में खनन माफियाओं को जगह दी जिन खनन माफियाओं पर पूर्व में मुकदमे भी दर्ज है इतना ही नहीं प्रदेश प्रवक्ता चंद चाटुकार पत्रकारों के सारे जो फतेह कोटद्वार को कराना चाहते हैं उन्होंने सिर्फ अपने मुंह लगाए पत्रकारों से ही सवाल करने को कहा बाकी पत्रकारों ने जब सवाल पूछे तो प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला पत्रकारों पर बिफर पड़े और पत्रकारों के साथ नोकझोंक होने लगी आखिर प्रदेश प्रवक्ता क्या साबित करना चाहते हैं क्या चाटुकारीता लिफाफा या दाल चावल खिला कर पत्रकारों को अपने बस में किया जा सकता है यह बड़ी भूल है प्रदेश प्रवक्ता की, वैसे भी प्रदेश प्रवक्ता की कोटद्वार में अपनी कोई छवि भी नहीं है आपको बता दें कि संगठन भी इस प्रदेश प्रवक्ता से खासा नाराज है जबकि कोटद्वार से सुमन कोटनाला सुनील गोयल गोविंद लड्डा शैलेंद्र गढ़वाली मनोज कुंडलिया वीरेंद्र भारद्वाज आदि लोग कोटद्वार में एक सम्मानजनक स्थिति रखते है

Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News