Connect with us

Uncategorized

नगर आयुक्त ने माना पूरा शहर है अतिक्रमण की जद में

कोटद्वार निगम के अधिकारियों की अवैध निर्माण करने वालो के साथ सांठगांठ रहती है।यही वजह है कि 15 दिन पहले लिखित में लेने के बाद भी 62 बीघा जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण हटवा सकने में निगम नाकाम साबित हो रहा है।

लकड़ी पड़ाव का 62 बीघा जमीन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।62 बीघा जमीन पर सवाल पूछने पर निगम के अधिकारी बगले झांकने लगते हैं और नगर आयुक्त इस मुद्दे पर बात करने से कतराते हैं।पूर्व आयुक्त पीएल शाह उस जमीन की नपाई के लिए मशीन मंगवाने की बात करते रहे जमीनों के नक्शे होते हैं जिसे वह नकारते रहे।लकड़ी पड़ाव में निगम अवैध निर्माण हटाने गया और बैरंग ही लौट गया।कब्जाधारी ने निर्माण की प्रक्रिया जारी की हुई है अब देखना यह होगा निगम अतिक्रमण हटवाता है या ज्यों का त्यों ही रहने देता है।

वही आयुक्त का कहना है कि अतिक्रमण पूरे शहर में है लेकिन कोर्ट का आदेश बद्रीनाथ मार्ग के लिए ही है

Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News