Uncategorized
दस हजार का इनामी गिरफ्तार एटीमएम की क्लोनिंग करके करता था ठगी
साइबर ठगी का दस हजार रुपये का इनामी आरोपी को कोटद्वार पुलिस ने रोतक हरियाणा की एस टी एफ की मदद ओर मुखबिर की सूचना से रोतक हरियाणा से गिरफ्तार किया….बताया जा रहा है आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था…
जिस वजह से आरोपी पर 1000 रुपये का इनाम रखा गया..इसके बाद भी आरोपी गिरफ्त में नही आया तो बाद में इनामी राशि बढ़ा कर 10000 रुपये कर दी गयी…
.आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर सुनसान ATM को चिन्हित कर डिवाइस कैमरे लगाकर लोगो की एटीएम का डाटा एकत्र करते थे जिसके बाद एटीएम की क्लोनिग की जाती थी….क्लोन एटीएम के द्वारा लोगो के खातों से धनराशि से निकाल कर ठगी करते थे….