Uncategorized
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
कोटद्वार-जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने आज कोटद्वार के अंतर्गत लालपुर घराट रोड स्थित निर्माणाधीन पुल, देवी रोड़ स्थित सुखरौं नदी पुल तथा पूर्वी झंडीचौड़ में रेशम फार्म का निरीक्षण किया…पूर्वी झंडीचौड स्थित रेशम फॉर्म का निरीक्षण करते हुए तहसीलदार को निर्देशित किया कि रेशम विभाग की भूमि का सीमांकन करने तथा जो जमीन अभी तक विभाग के नाम पर नहीं है उसे जल्द ट्रांसफर करना सुनिश्चित करें तथा रिपोर्ट एक माह के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
कहा कि जनपद में कोटद्वार व श्रीनगर में रेशम विभाग के फार्म स्थित है तथा रेशम विभाग द्वारा रेशम फार्मिंग में बहुत से कार्य किए गये हैं किन्तु वर्तमान समय तक जनपद में रेशम विभाग का कोई भी प्रोसेसिंग प्लांण्ट नही है जबकि सम्पूर्ण देश में गढ़वाल सिल्क काफी प्रसिद्ध है। कहा कि सिल्क का उद्योग यहां स्थापित हो जाता है तो उसे मॉडल के रूप में विकसित कर किशानों को प्रोत्साहित किया जा सकता है।
जिससे रेशम के क्षेत्र में कोटद्वार व श्रीनगर में भी औद्योगिक प्रतिष्ठान प्रारम्भ हो सकेंगें। जिलाधिकारी ने रेशम विभाग से सम्बधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में रेशम फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए निदेशालय स्तर पर मॉडल डीपीआर प्राप्त कर आकलन करके एक माह में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें जिससे आगे की कार्यवाही प्रारम्भ की जा सकें।