Uncategorized
खनन माफियाओं ने की तहसीलदार के साथ बत्तमीजी ओर पथराव
कोटद्वार में खनन और भंडारण को लेकर आए दिन कोई ना कोई बवाल होता रहता है खूनीबड़ में एक स्टॉक के कारण वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि प्रशासन पर भी आक्रमण करने से भी नही घबराते कई बार गोलियां तक चल चुकी हैं उसके बाद भी प्रशासन सचेत नहीं हो रहा है वार्ड नंबर 27 में रहने वाले लोगों ने प्रशासन से शिकायत की है कि यहां पर आबादी के बीच मे भंडारण किया हुआ है जिससे हमें काफी परेशानी होती है सारी रात डंपर चलते रहते हैं जगह-जगह से सड़कें और पानी की पाइप लाइन तोड़ी हुई है कल देर शाम शिकायत के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचे वहां पर कुछ लोगों ने तहसीलदार के साथ बत्तमीजी व पत्थरबाजी भी की और सरकारी काम में बाधा डालने पर उनमें से दो के खिलाफ नामजद व 23 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि यह लोग हमें धमकी देते हैं और कहते हैं हम प्रशासन और पुलिस को पैसे देते हैं जिस कारण कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता