अपना शहर
कोटद्वार में बिना लाइसेंस के संचालित हो रही मीट की दुकानें
कोटद्वार-कोटद्वार में बिना लाइसेंस के मीट बिक रहा है।मीट का कारोबार करने वालो के पास लाइसेंस नही।यह स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक है।मटन और चिकन का कारोबार कर रहे व्यापारियों के पास लाइसेंस नही है।उसके वाबजूद भी अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नही हैं।आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।बिना लाइसेंस के मीट की दुकानें संचालित हो रही हैं।इसमे कही न कही निगम की भूमिका संदिग्ध लगती है।जिलाधिकारी के आदेश पर पौड़ी में मीट की दुकानों पर शिकंजा कसा गया है।वही कोटद्वार में अधिकारियों का उदासीन रवैया बना हुआ है।नगर आयुक्त से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मेरी जानकारी मे नही है जल्दी कार्यवाही करने की बात कही।स्लाटर हाउस का मुद्दा भी कई बार उठाया गया उस पर भी निगम द्वारा आज तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया।जबकि डाक्टरी परिक्षण के बाद स्लाटर हाउस में कटकर ही मीट दुकानों में जाए।