Uncategorized
कार्यवाही के नाम पर दिखावा करने वाले निगम में देर रात को होती है सेटिंग
कोटद्वार नगर निगम की 62 बीघा जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है।उसके बावजूद लोग वहां पर निर्माण कार्य कर रहे हैं।पिछले हफ्ते शिकायत करने के बाद आयुक्त अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी और टीन शेड को हटाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया था।
निगम के आदेश के बाद भी टीन शेड को नही हटाया गया।निगम दिखावे के लिए कार्यवाही करता है दिन ढलते ही सेटिंग में लग जाता है।यही वजह है कि एक हफ्ते का समय देने के बाद भी वह टीन शेड नही हटाया गया ओर निगम के आदेश को ठेंगा दिखा दिया गया।निगम की मिलीभगत के चलते ही ऐसे लोगो को हौसला मिलता है।आयुक्त का कहना है कि मेरे संज्ञान में नही है ऐसे बयान पर आप हँसने पर मजबूर हो जाएंगे।