Connect with us

Uncategorized

एक संस्था ने स्थानीय महिला के साथ मिलकर करी ठगी संस्था के बने एजेंट ने क्या कहा सुनिये

कोटद्वार में महिलाओं को 1150 रुपये के बदले एक लाख रुपये देने का झांसा देकर एक संस्था ने ठगी की।इस खबर की जानकारी मिलने के बाद मीडिया ने इनके खिलाफ खबर लगाई ओर लोगो को ऐसे लोगो से जागरूक भी किया।कुछ दिनों बाद ही संस्था लोगो के पैसे लेकर चंपत हो गई।बताया जा रहा है कि इस मामले में आमपड़ाव की एक महिला भी शामिल है।संस्था के साथ मिलकर स्थानीय महिला ने 1150 रुपये के बदले महिलाओं को एक लाख रुपये ओर नौकरी देने के सपने दिखाएं।

स्थानीय महिलाए कोटद्वार कोतवाली पहुँचे।जहा उन्होंने ठगी करने वाली आदत्री चेरिटेबल संस्था के खिलाफ तहरीर दी….वही महिला ने बताया कि कोटद्वार में रुड़की की एक संस्था ने एक लाख रुपये देने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 1150 रुपये वसूले…

क्षेत्र की भोली भाली जनता ने लालच में आकर संस्थान की बड़ी संख्या में सदस्यता ले ली… इसके लिए संस्था ने कोटद्वार, दुगड्डा, झंडीचौड़, जौनपुर, आमपड़ाव, मानपुर, रिफ्यूजी कालोनी आदि क्षेत्रों में एजेंट बनाए हुए थे… वही स्थानीय व्यक्ति आशाराम ने बताया कि मैं भी एजेंट था और संस्था ने मुझे भी अपने जाल में फंसा लिया, जिसके कारण उनके माध्यम से भी करीब 50 महिलाओं की ओर से संस्था में पैसे लगाए गए….अब लोग मेरे घर पर आकर अपने पैसे मांग रहे हैं, जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है… उन्होंने पुलिस से संबंधित संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है….

Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News