उत्तराखंड
उपवा के तहत महिलाओं को सिखाया जा रहा रोजगार करना
कोटद्वार-कोटद्वार थाने में उपवा के अंतर्गत वहां रह रहीं पुलिस वालों के परिवार की महिलाओं के लिए स्वरोजगार सीखने की शुरुआत की गई है।जिसमे फैंसी मोमबत्ती बनाना व अगर बत्ती कैसे बनाते हैं सिखाया जा रहा है।इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सकेगी।
वही मंगला का कहना है की स्वरोजगार सीखने से हमे लाभ मिलेगा।इससे हम घर मे रहकर ही रोजगार कर सकती हैं ओरआत्मनिर्भर बन सकती हैं।