Uncategorized
अतिक्रमण का जिन्न फिर निकला बाहर अतिक्रमण का डंडा बद्रीनाथ मार्ग पर ही क्यों
कोटद्वार-नगर निगम कोटद्वार ने एक बार फिर अवैध कब्जों और अतिक्रमण को लेकर सख्ती दिखानी शुरु कर दी है…निगम की ओर से व्यवसायियों को 15 दिन के भीतर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश नोटिस भेजे गए हैं …कोटद्वार के लालबत्ती चौक से लेकर झंडाचौक तक एनएच किनारे 70 से ज्यादा अवैध कब्जे हैं जिसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी।कोर्ट के आदेश हैं कि निगम पूरे शहर से अतिक्रमण हटाये
लेकिन निगम लगातार कोर्ट के आदेशों की अवहेलना जर रहा है और केवल बद्रीनाथ मार्ग से ही अतिक्रमण हटाने का कार्य करता है।निगम को बिना भेदभाव किये पूरे शहर में जहां जहां अतिक्रमण किया हुआ है वह जमीन खाली करवानी चाहिए।ऐसा लगता है किसी दबाब में आकर केवल बद्रीनाथ मार्ग को ही निशाना बनाया जा रहा है।वहीं नोटिस मिलने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है..नगर आयुक्त का कहना है कि अप्रेल महीने के पहले हफ्ते में अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।आयुक्त से सवाल पूछने पर वह हाथ के इशारे से मना कर रहे हैं सवाल पूछने के लिए।