Uncategorized
महिला हेल्प डेस्क स्कूटी को दिया पिंक यूनिट नाम,छुट्टी के समय रहना होगा स्कूल के आसपास ही
पौड़ी एसएसपी ने अपने कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक संचार, प्रतिसार निरीक्षक रेडियो, एस0सी0एम0टी0 परिवहन शाखा, पी0आर0ओ0, वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि के साथ एक समीक्षा बैठक की ओर दिशा निर्देश भी दिए।
जनपद के सभी थानों में सिटी प्रट्रोलिंग,हिल प्रेट्रोलिंग,चीता आदि वाहनों की प्रत्येक घण्टे की लोकेशन लॉगबुक में नोटकर की जाय व डायल-112 द्वारा क्विक रिस्पोन्स टाइम देकर प्राप्त शिकायतों का तत्काल निवारण करें।कोटद्वार, श्रीनगर, पौड़ी में मौजूद महिला हेल्प डेस्क की स्कूटियों को “PINK UNIT” नाम दिया जायेगा। “PINK UNIT” में नियुक्त कर्मचारियों का कार्य थाना क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की छुट्टी के समय स्कूल कॉलेज परिसर के बाहर मौजूद रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाने का काम करेंगे साथ ही थानों पर मौजूद डायल-112 वाहन भी उक्त कार्य थाना क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों में करेंगे।