Uncategorized
देश की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरी महिला कॉंग्रेस कार्यकर्ता
कोटद्वार-दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों ओर बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्या कांड को लेकर कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस महिलाएं आज कोटद्वार की सड़को पर उतर आई.. केंद्र ओर राज्य सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए रैली निकाली।
जिसके बाद सभी कार्यकर्ता तहसील परिषर पहुँचे..राज्यपाल ओर राष्ट्रपति को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी की हत्या में भाजपा के प्रभावशाली नेता विनोद आर्या का पुत्र पुलकित आर्य मुख्य आरोपी है प्रकरण न्यायालय के विचाराधीन है।अंकिता के माता-पिता दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और सरकार से त्वरित न्याय दिलाने में असक्षम साबित हो रही हैं।
उत्तराखण्ड की जनता एवं अंकिता के माता-पिता, परिजन पुलिस की जाँच से संतुष्ट नहीं हैं और सी०बी०आई० की जाँच की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने महिला पहलवानों के समर्थन में कहा की राष्ट्र को ओलम्पिक खेल पदक दिलाकर गौरवान्वित करने वाली महिला पहलवान बेटियां अपने यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर आन्दोलनरत हैं लेकिन अभी तक उनके विरूद्ध जाँच में तेजी नहीं लाई जा रही है और इसके विपरीत आरोपी भाजपा सांसद सोशल मीडिया एवं मीडिया में लगातार धमकी भरे वक्तव्य जारी कर रहे हैं।