उत्तराखंड
लकड़ी पड़ाव के रईस का भगौना हिंदूवादी संगठनों ने क्यों भिजवाया थाने जाने पूरी खबर…
कोटद्वार-कोटद्वार मे एक होटल में अवैध और प्रतिबंधित मांस पकाए जाने की सूचना पर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग लकड़ी पड़ाव स्थित एक होटल में जा पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस देते हुए पुलिस की मौजूदगी में मांस को थाने ले आए।
जहा काफी देर तक खुद हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग ही ये तय नहीं कर पाए कि आखिर ये मांस किस जानवर का हो सकता है, जिसके बाद पशु चिकित्साधिकारी कोटद्वार को भी थाने में बुलाकर इसकी जांच कराने को कहा गया। पुलिस को दी गई तहरीर में शिकायतकर्ता मुकेश बहुखंडी ने बताया कि शिकायत मिलने पर सभी कार्यकर्ता रईस अहमद के होटल पर पहुंचे, और दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर इस मांस की जांच कराई जा रही है। पुलिस के अनुसार जांच रिपोर्ट के आने के बाद इस मामले में नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।