Connect with us

Uncategorized

पटेल मार्ग के कब्जाधारियों पर कब होगी कार्यवाही

कोटद्वार के गोखले मार्ग ही नही पटेल मार्ग पर भी रेडी ठेली वालों ने कब्जा किया हुआ है।हर शहर में सब्जी मंडी अलग होती है।

लेकिन कोटद्वार में सब्जी बेचने वालों ने पूरा शहर ही सब्जी मंडी बना दिया है।सड़क पर समान लगाना तो जैसे जन्मसिद्ध अधिकार लेकर पैदा हुए हैं।जो काम निगम का है उस काम को पुलिस कर रही है।निगम के द्वारा पुलिस को सहयोग तक नहीं किया जा रहा है।शायद निगम को भ्र्ष्टाचार से ही फुर्सत नही है।

More in Uncategorized

Trending News