Uncategorized
एसएसपी पौड़ी के दिशा निर्देशन पर जनपद पौड़ी मे चलाया सत्यापन अभियान
कोटद्वार में बाहरी राज्यों से बिना सत्यापन आकर रहने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।
एसएसपी पौड़ी से स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गई थी बाहरी लोग बिना सत्यापन के कोटद्वार में रह रहे हैं।एसएसपी ने सख्त आदेश दिए हैं कि हर रविवार को अपने-अपने थाना क्षेत्र में छात्रों, श्रमिकों एवं किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की जाए।
एसएसपी चौबे के आदेश का पालन करते हुए कोटद्वार में डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाकर छात्रों, श्रमिकों एवं किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी,मजदूरों,बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के 196 किरायेदार,75 मजदूर,5 रेड़ी/ठेली वालों के सत्यापन किये गए।सत्यापन न करने वाले 66 मकान मालिकों के विरुद्ध भी उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 83 के तहत रु0 6 लाख 60 हजार/के चालान माननीय न्यायालय के चालान किये गए