उत्तराखंड
बेघर व असहाय लोगों को रात्रि में ठंड से बचाने के लिए ऑडिटोरियम में अस्थाई रैनबसेरा की व्यवस्था का वैभव गुप्ता ने किया निरीक्षण,पुरूषों व महिलाओं के ठहरने के लिए की गई अलग-अलग व्यवस्था
कोटद्वार-कोटद्वार में असहाय व निराश्रित लोगों को शीतलहरी से बचाने के लिए अलाव व रैन बसेरे की व्यवस्था का नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने निरीक्षण किया।कोटद्वार नगर निगम ने बेघर व बेसहारा लोगों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए अपनी तैयारियाँ पूर्ण कर ली है।
नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के नेतृत्व में शहर के मुख्य स्थलों, झण्डा चौक,रेलवे स्टेशन,लाल बत्ती चौक,राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के बाहर व अन्य कई स्थानों पर स्थलों पर आमजनमानस के लिए अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी गई है….साथ ही बेघर व असहाय लोगों को रात्रि में शीत लहर में ठहरने के लिए ऑडिटोरियम भवन में अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है जिसमें बिजली,पानी,टॉयलेट व हीटर की उचित व्यवस्था की गई है।रैन बसेरे मे पुरूषों व महिलाओं के ठहरने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है व रैन बसेरे में ठहरने वालों की व्यवस्था के लिए एक चौकीदार की तैनाती भी की गयी है।नगर आयुक्त के साथ मौके पर सहायक नगर आयुक्त चन्द्रशेखर शर्मा मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील कुमार भी मौजूद रहे।