Uncategorized
उत्तराखंड: सरकार खुद पहुंच रही है गांव-गांव,30 सितंबर को लगेगा बहुउद्देश्यीय शिविर
देहरादून: जन सुविधाओं को बेहतर बनाने और जनता की समस्याएँ मौके पर ही हल करने की पहल में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में 29 सितंबर 2025, प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक विकासखंड कालसी के ग्राम उटैल बैसोगिलानी स्थान के पास मैदान में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि जनपद स्तरीय अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर जन समस्याओं का निस्तारण करेंगे और इस मौके पर विभागीय स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह शिविर “सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को पहुँचाने और जन समस्याओं का त्वरित समाधान” करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे पूर्ण तैयारी के साथ आएँ और जनता को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिलाएँ।
शिविर में ये सेवाएँ दी जाएँगी…
समाज कल्याण / महिला कल्याण / प्रोबेशन: वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, किसान, परित्यक्ता पेंशन; छात्रवृत्ति; राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना; शादी अनुदान
डीडीआरसी: दिव्यांगों के UDID कार्ड, कुपोषित बच्चों का पहचान-सर्वे व उपचार, कृत्रिम अंग वितरण
स्वास्थ्य विभाग: सामान्य स्वास्थ्य जांच, दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रक्रिया, कुपोषण सर्वे, नशा मुक्ति काउंसलिंग, गर्भवती महिलाओं की जांच व औषधि वितरण, आयुष्मान कार्ड वितरण
आईसीडीएस: कुपोषित शिशु, किशोरियों, महिलाओं का चिन्हीकरण व पोषण आहार
ग्राम्य विकास: मनरेगा कार्य मांग व जॉबकार्ड, पीएमएवाई आवास आवेदन, एनआरएलएम / रीप सदस्यता
पंचायत राज: परिवार रजिस्टर नकल, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, युवाओं की काउंसलिंग
खाद्य विभाग: राशन कार्ड सत्यापन, संशोधन, वितरण
कृषि / उद्यान विभाग: बीज, कीटनाशक, उपकरण वितरण व सलाह
सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध विभाग: समितियों का गठन, KCC लाभार्थी चयन
विद्युत / पेयजल: बिल स्वीकृति, नए कनेक्शन
लोनिवि / एनएचएआई / पीएमजीएसवाई / सिंचाई: मार्ग व सिंचन संबंधित समस्याओं का समाधान
उद्योग / खादी / ग्रामोद्योग: स्वरोजगार योजनाएँ, प्रशिक्षण
राजस्व विभाग: आधार कार्ड निर्माण / संशोधन, आय-जाति-निवास व उत्तराधिकार मामलों का निस्तारण
लीड बैंक: वंचित परिवारों को बैंक लिंकेज, जीवन ज्योति / जीवन सुरक्षा योजनाएँ, स्वरोजगार आवेदन
पर्यटन / श्रम विभाग: होम स्टे योजनाएँ, श्रमिक कार्ड बनाना / नवीनीकरण
यूसीसी पंजीकरण भी शिविर में किया जाएगा
जिलाधिकारी ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे इस शिविर में अवश्य शामिल हों और अपनी समस्याओं के समाधान के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएँ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
