Connect with us

Uncategorized

पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने मैट्रिमोनियम साइट के माध्यम से शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश,गैंग लीडर सहित फरीदाबाद से किया 4 को गिरफ्तार

कोटद्वार-नाइजीरियन गैंग लीडर सहित गैंग के 04 सदस्यों को पौड़ी पुलिस ने फरीदाबाद से धर दबोचा।दिनांक 02.02.2022 को आवेदक रघुवीर सिहं नेगी, निवासी खूनीबड़ कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि वादी के साथ अनुश्री किशोर रामराज नामक महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन कंरेसी में बदलने के नाम पर 03 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है।

शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-47/2022, धारा 420 भादवि बनाम अनुश्री किशोर रामराज पंजीकृत किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी गढ़वाल द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन,विभव सैनी क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण,मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त 1. चिनोंसो रोयकता, 2. ममता, 3. ऊषा श्रीवास्तव एवं 4. मौ0 ताहिर उर्फ कासिम को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों का नाम पताः-
01- CHINONSO ROYAKATO S/O SH.CYPRAIN IKEMEFULA, R/O 24 CHROLIST OLEDUNNI STREET NO 60 DARED EMUROIN OFF AIYELEGUN ROAD, NIGERIA WEST AFRICA STATE (ECOWAS) हाल किरायेदार – गली न0 28 तुगलकाबाद एक्सटेन्शन थाना गोविन्दपुरी दिल्ली उम्र-36 वर्ष
02- ममता पुत्री स्व0 दीवार सिंह नि0 गली न0 28 तुगलकाबाद एक्सटेन्शन थाना गोविन्दपुरी दिल्ली उम्र-34 वर्ष
03- ऊषा श्रीवास्तव उर्फ रूमा राय पत्नि श्रीपाल पुत्री रवि राय नि0 किरायेदार गली न0 19 तुगलकाबाद एकसटेन्शन थाना गोविन्द पुरी दिल्ली उम्र-37
04- मौ0 ताहिर उर्फ कासिम पुत्र स्व0 अलीजहां नि0 मकान न0 94 संतोष पुर तहसील नवाबगढ जिला बरेली उ0प्र0 उम्र-26 वर्ष

More in Uncategorized

Trending News