Uncategorized
दुगड्डा ब्लॉक के मखाना गांव में भालू ने किया महिला पर हमला, प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर
कोटद्वार-कोटद्वार के दुगड्डा ब्लॉक में 48 वर्षीय महिला पर भालू ने हमला कर दिया महिला चारापत्ती लेने गयी थी।
तभी घात लगाकर बैठे भालू ने महिला पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई।दुगड्डा के पास मखाना गांव का मामला है।108 की मदद से कोटद्वार के बेस अस्पताल में लाया गया ।जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए एम्स रेफर कर दिया।