Connect with us

Uncategorized

20.58 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार भेजा जेल

कोटद्वार-पौड़ी गढ़वाल की एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

जिसके क्रम में श्री शेखर सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री मनीभूषण श्रीवास्तव व प्रभारी सीआईयू मौ0 अकरम के नेतृत्व में CIU और कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नशा तस्कर (1) मोहम्मद इमरान से बरामद स्मेक 10.20 ग्राम (2) महफूज से बरामद स्मैक 10.38 ग्राम अवैध बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हमने यह स्मेक नजीबाबाद के अनजान लड़के से ली जो बरेली से लाया था और हम स्मैक को उस से खरीदकर यहां कोटद्वार क्षेत्र में बेचने के किये लाये थे ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील:- यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो. न. 7060470047 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। पौड़ी पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम / अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

बरामद माल का विवरण:-

(1) 10.20 ग्राम स्मैक इमरान के कब्जे से

(2) 10.38 ग्राम स्मैक महफूज़ आलम के कब्जे से

More in Uncategorized

Trending News