Uncategorized
कौड़िया चेक पोस्ट पर की ट्रांसपोर्ट वालों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी
कोटद्वार- नए सड़क दुर्घटना कानून के विरोध में चालकों ने चक्काजाम के बाद अब हाइवे पर जाम लगाना भी शुरू कर दिया है…

एक ओर चक्काजाम से यात्री खासे परेशान हैं तो वहीं कोटद्वार के कौड़िया चेकपोस्ट पर बड़ी तादाद में पहुँचे चालकों ने हाइवे पर वाहनों को रोक हंगामा काटा…चालको की मांग है कि हिट एंड रन के कानून में दोबारा संसोधन किया जाए..वहीं मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा बमुश्किल वाहनों की आवाजाही वापस शुरू की गई…वाहन चालकों का कहना है कि कानून में बदलाव के बाद ही चक्काजाम खोला जाएगा।
