उत्तराखंड
भारी बारिश में भी जनता दरबार मे उमड़ी भीड़,दिव्यांग मलिक को दिया परिवहन बस पास व मकान के लिए आर्थिक सहायता

देहरादून-जिलाधिकारी सविन बसंल प्रत्येक सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दरबार लगा कर जन समस्याएं सुनते हैं और अधिक से अधिक समस्याओं का मोके पर ही समाधान करने का प्रयास करते हैं।

भारी बारिश के बावजूद भी बडी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर जनता दरवार पहुंचे।जनता दरबार में अधिकांश मुद्दे भूमि,घरेलू विवाद व मुआवजा,आर्थिक सहायता, पेयजल,एमडीडीए,नगर निगम, पुलिस,शिक्षा,रोजगार आदि से 78 समस्याएं जिलाधिकारी के सामने रखी गईं।अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।विवेक विहार हरबर्टपुर निवासी 81 वषीर्ष बुजुर्ग महिला राममूर्ति ने बेटे बहु पर मारपीट करने,लोहिया नगर ब्रह्मपुरी निवासी, 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने आजीविका व ऋषिकेश की दिव्यांग महिला अंजना मलिक ने परिवहन निगम की बसों में फ्री पास बनवाने पर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।इसी तरह के अन्य कई मामलों की भी सुनवाई करते हुए पीड़ितों को राहत देने का काम किया।
