कोटद्वार
निगम द्वारा लगाए टैक्स के विरोध में व्यापारियों ने किया बाजार बंद
कोटद्वार- नगर निगम की ओर से व्यापारियों पर टैक्स लगाए जाने के विरोध में आज कोटद्वार के सभी बाजार पूरी तरह से बंद है…
कोटद्वार का झंडाचौक बाजार से लेकर दुर्गापुरी बाजार सुबह से बन्द हैं जिससे बाजारों में सामान लेने आये लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि निगम की ओर से व्यापारियों पर टैक्स लगाना बंद नही जाएगा तो व्यापारी अनिश्चित कालीन दुकानें बंद रखेंगे। दरअसल सरकार ने कोटद्वार को नगर निगम का दर्जा देते समय कोटद्वार में 10 सालों तक टैक्स ना लगाए जाने की घोषणा की थी, ऐसे में अब टैक्स लगाए जाने से व्यापारियों में खासा आक्रोश है