Connect with us

उत्तराखंड

कण्वाश्रम की पहचान को बढ़ावा देने के लिए डीएम ने पर्यटन अधिकारी को दिए निर्देश राजा भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम पर करें सेमिनार का आयोजन,डीएम की सराहनीय पहल

कोटद्वार-जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में समिति द्वारा प्रस्तुत किए गए पर्यटन विकास से संबंधित दस महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गंगा पथ यात्रा को फिश एंगलिंग फेस्टिवल के साथ जोड़ा गया है, जो क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा।

कण्वाश्रम की पहचान को बढ़ावा देने के लिए, जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया कि राजा भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाए। इस सेमिनार में बुद्धिजीवियों, इतिहासकारों और शास्त्रियों सहित अन्य स्टेकहोल्डर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।इसके अलावा, जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि अगली बैठक से पहले जिला मुख्यालय के निकट निर्माणाधीन जॉय हयुकिल हाउस और सतपुली में हट्स एवं फिशरी सेंटर के निर्माण कार्य को पूरा किया जाए।बैठक में श्रीनगर में प्रस्तावित वाटर फेस्टिवल की रुपरेखा तैयार करने, विकासखंड कोट के अंतर्गत ग्राम घीडी में बने विश्राम गृह और खिर्सू के बासा होम स्टे के टेंडरिंग प्रक्रिया को शुरू कराने पर भी चर्चा हुई।जिलाधिकारी की यह पहल क्षेत्र में पर्यटन के विकास और स्थानीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News