Connect with us

Uncategorized

कालागढ़ रेंज से तीन शिकारी मय हथियार के गिरफ्तार


कोटद्वार – कालागढ़ कार्बेट टाइगर रिजर्व प्रभाग की पाखरो रेंज में रात्रि गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने जीप के साथ तीन आरोपियों को हत्यार सहित गिरफ्तार किया.जिससे वन विभाग की टीम को बडी सफलता मिली है.

तीनो अभियुक्तों को कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजे दिया गया है.तीनो आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला बिजनोर के निवासी है.
वही कालागढ़ डीएफओ ने बताया कि तीनो आरोपी शिकार करने के उद्देश्य से जंगल मे घूम रहे थे.जिन्हें समय रहते गिफ्तार कर लिया गया.आरोपियों के पास से बारह बोर की बंदूक, 17 कारतूस व धारदार हत्यार पाए गए.

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized