Connect with us

Uncategorized

माल गोदाम रोड पर हो रहा गड्ढे भरने का काम,बारिश पड़ते ही फिर हो जाएंगी गड्ढा युक्त सड़के

कोटद्वार के माल गोदाम रोड की तरफ निगम के द्वारा गड्ढे भरने का काम करवाया जा रहा है।जिसमें बिल्कुल घटिया माल लगाकर काम करवाया जा रहा है…साथ ही काम करवाते वक़्त आवाजाही रोकी गई है।ठेकेदार के पास यह भी एक बहाना बन जायेगा।

उस सड़क की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है।जोकि टूटकर पूरी बनाने की आवश्यकता है।लेकिन ठेकेदार के द्वारा उल्टा सीधा काम करवा कर छुट्टी की जा रही है।वही बारिश का मौसम होने के कारण शाम तक मेटीरियल बह जाएगा और एक बार फिर सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाएगी।नगर आयुक्त को मामले का संज्ञान लेते हुए माल की गुणवत्ता की जांच करवाई जाए।जिससे पैसे की बर्बादी न हो सके।

More in Uncategorized

Trending News