उत्तराखंड
प्रशासन की लापरवाही जनता पर पड़ती भारी,बरसात से होने वाली समस्याओं की नहीं कोई तैयारी
कोटद्वार-उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है।बरसात में होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए प्रशासन को मानसून आने से पहले ही सारी तैयारियां पूर्ण करनी होती है।लेकिन कोटद्वार में बरसात में होने वाली तैयारियों के नाम पर प्रशासन अभी तक शून्य है।
हालांकि यह काम 15 जून तक पूरे हो जाने चाहिए थे।प्रशासन की यह लापरवाही स्थानीय जनता पर भारी पड़ सकती है।प्रशासन जानता है कि कोटद्वार में विगत कई वर्षों से स्थानीय जनता तबाही का मंजर देख रही हैं।सन 2017 में आई आपदा से भी कोई सबक नही लिया गया…जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई थी।