Connect with us

Uncategorized

कोटद्वार के व्यापारी की गाड़ी डंपर में जा घुसी,व्यापारी की मौके पर ही मौत,गाड़ी को काट कर निकाला शव

लालढांग-हरिद्वार नजीबाबाद हाइवे पर रवासन नदी पुल के पास अनियंत्रित कार हाइवे खराब खड़े डम्फ़र के नीचे जा घुसी जिसमे सवार चालक मनोज सिंह पुत्र दरबान सिंह निवासी ज्योति जिम,कोटद्वार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना श्यामपुर पुलिस ने गाडी को काटकर चालक को बाहर निकाल तब तक चालक की मृत्यु हो चुकी थी।

कार सवार पेशे से एक व्यापारी है जो कोटद्वार लौट रहा था कि रवासन नदी पुल से चंद कदम पहले सड़क किनारे खराब खड़े डम्फ़र के नीचे जा घुसी दुर्घटना इतनी भयानक रही कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार चालक कार में बुरी तरह फस गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्क्त के बाद कार की बॉडी को काट कर चालक को निकाला।शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया,गया है।
थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि कोटद्वार लौट रही कार सड़क किनारे खड़े डंपर मे जा घुसी जिसमे कार सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। परिजनों को सूचना कर दी गई है।वही डंपर को भी कब्जे मे ले लिया,है।

More in Uncategorized

Trending News