उत्तराखंड
मालन नदी उफान पर आने से रास्ता हुआ बन्द,पिछले साल टूटे पुल के कारण आवाजाही में लोगों को हो रही परेशान
कोटद्वार-कोटद्वार समेत आसपास के पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश के चलते मालन नदी उफान पर आ गई…नदी का जलस्तर बढ़ने से कोटद्वार भावर क्षेत्र का एक बार फिर बाजार से सीधा संपर्क कट गया…पिछले साल नदी में आई बाढ़ के चलते नदी पर बना पुल धराशाही हो गया था ,
जिसके बाद से भाबर क्षेत्र की बड़ी आबादी को आने जाने के लिए कण्वाश्रम रूट से जाना पड़ रहा है…वहीं नदी का जलस्तर बढ़ने से कोटद्वार सिडकुल जाने वाले कर्मचारियों को भी नदी किनारे कई घण्टो का इंतजार करना पड़ा…वही फैक्ट्री वालो को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिससे उनके रोजगार पर भी असर दिखने लगा है।वही मुंबई से आये कलाकारों को शूटिंग के लिए भावर जाने के लिए घण्टों इंतजार करने के बाद भी मालन नदी पार नही करने से मायूस नजर आए और वापस जाना पड़ा।