उत्तराखंड
दिल्ली से मंगेतर के साथ घूमने आई युवती का मौसेरे भाई ने किया बलात्कार,जांच में जुटी पुलिस
कोटद्वार- उत्तराखंड के पर्यटन स्थल लैंसडाउन से एक बड़ी खबर सामने आई है… जहां दिल्ली से घूमने आई युवती के साथ उसके मंगेतर के मौसेरे भाई ने जबरन दुष्कर्म कर डाला… मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है…

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मयूर विहार निवासी युवक अपनी मंगेतर और अपने मामा समेत दो मौसेरे भाइयों के साथ 23 अगस्त को लैंसडाउन घूमने पहुंचे थे।
इस दौरान सभी जयहरीखाल के एक होटल में रुके,
जहां रात 9 बजे सभी खाना खाने के लिए होटल के रेस्टोरेंट में चले गए , लेकिन युवती वॉशरूम जाने के लिए होटल के कमरे में रुक गई , तभी युवक के मौसेरे भाई हर्षवर्धन उर्फ अनुज ने मौके का फायदा उठाकर युवती को होटल के कमरे में बंद कर उसके साथ बलात्कार कर डाला….



