उत्तराखंड
दुगड्डा लैंसडाउन के बीच सड़क पर खड़ी रेनॉल्ट ट्राईबर गाड़ी में लगी आग,गाड़ी जलकर हुई खाक,दोनो सवार सुरक्षित

कोटद्वार-एन एच 534 पर सड़क पर खड़ी गाड़ी में आग लग गई।दुगड्डा लैंसडौन के मार्ग पर रेनॉल्ट ट्राइबर खड़ी गाड़ी धूं धूं कर जलने लगी।गनीमत रही उस समय गाड़ी में कोई नहीं था।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी दुगड्डा से लैंसडाउन किसी को छोड़ कर आ रही थी।

लेकिन पीडब्ल्यूडी कॉलोनी से पहले ही गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी जलकर खाक हो गई।गाड़ी में ड्राइवर ओर एक उसका साथी दोनो ही सुरक्षित हैं।गाड़ी देहरादून की बताई जा रही है।




