Connect with us

उत्तराखंड

महिला पुलिस कर्मी ने नीरज को बताया अपना पति,मुझे कृष्ण जी ने दिए थे दर्शन,नीरज के नाम की भरी मांग,महिला पहुंची सलाख़ोंके पीछे


कोटद्वार की सीओ निहारिका सेमवाल को एक महिला पुलिसकर्मी ब्लैक मेल कर रही थी।जिसकी सीओ निहारिका सेमवाल ने कैंट थाने में रविवार को शिकायत की थी।उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मी उन्हें लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही है ओर वह उनसे छह लाख रुपये पहले ही वसूल चुकी है।
सीओ निहारिका से इस प्रकरण के बारे में फोन पर जानकारी ली गई।सीओ ने बताया कि एक महिला पुलिस कर्मी पहले मेरे पति नीरज सेमवाल को ब्लैक मेल करने की कोशिश कर रही थी वह झांसे में नही आये फिर मेरे पति को अपना पति बताकर हमे ब्लैक मेल कर लगातार हमसे पैसों की डिमांड कर रही थी।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों की पूछताछ पर महिला का कहना था मैंने तपस्या की थी और कृष्ण जी ने मुझे दर्शन दिए और कहा नीरज सेमवाल ही तुम्हारे पति हैं।मेरे को पहले 50 लाख की डिमांड की थी।जिस पर हमारे द्वारा 6 लाख रुपये दिए जा चुके थे और अब ₹70000 की फिर मांग करी।जिसकी शिकायत पहले ही केंट थाने में की जा चुकी थी।महिला पुलिसकर्मी को 70 हजार रुपये लेते हुए पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ओर महिला का फोन भी कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।आरोपी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में श्वान परिचायक (डॉग हैंडलर) के पद पर तैनात है।
आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया।कोर्ट से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।आरोपी महिला सीओ दंपती को फंसाने के लिए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट कर चुकी है।सोशल मीडिया में आत्महत्या कर सीओ ओर उनके पति को फंसाने की पोस्ट भी डाल रही थी।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News