Uncategorized
जिलाधिकारी ने नजूल भूमि से सम्बंधित मामलों को जल्द निपटाने के दिये आदेश
पौड़ी-जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई।जिलाधिकारी ने विभिन्न मामलों में तहसिलों,नगर निगम कोटद्वार और नगर पालिकाओं के स्तर पर लंबित प्रकरणों को जल्द निस्तारण करने के सख्त आदेश दिए।
उन्होंने नजूल भूमि से संबंधित लंबित मामलों में 15 दिन ओर मोबाइल टॉवर लगाने के लिए भूमि प्रकरणों में 7 दिन व धारा 154 के अंतर्गत प्राप्त निवेश के आवेदनों के संबंध में स्पष्ट और विस्तृत स्टेट्स रिपोर्ट देने के अधिकारियों को निर्देश दिये साथ ही नजूल भूमि से संबंधित प्रकरणों के अधिक संख्या और लंबे समय तक लंबित मामलों की जब तक रफ्तार नही पकड़ती है तब तक नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त कोटद्वार वेतन आहरित न करने के आदेश दिए।