उत्तराखंड
नगर आयुक्त ने शहर में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को लेकर व्यपारियो और तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक,गोखले मार्ग में लाइन खींचने से किया इनकार
कोटद्वार-नगर निगम के नगर आयुक्त ने शहर में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को लेकर व्यपारियो और तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की…इस दौरान नगर आयुक्त ने शहर में फड़ ठेली वालों के लिए अलग से जगह दिए जाने के निर्देश दिए ,नगर आयुक्त ने कहा कि फड़ ठेली को पुराने वेंडिंग एरिया में ही लगाया जाएगा साथ ही वाहनों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की जाए… व्यापारियों के द्वारा गोखले मार्ग में लाइन खींचकर उसके अंदर ही सब्जी वलो के बैठने की व्यवस्था बनाने को कहा गया
जिस पर आयुक्त ने 133 के नोटिस के अंतर्गत दुकानदारों पर कार्यवाही की जा रही है उस स्थिति में लाइन खींचना सम्भव नहीं है।वहीं नगर आयुक्त ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि सिंचाई विभाग की नहरों पर बने अवैध दुकानों को हटाया जाए।