उत्तराखंड
लैंसडाउन के रिखणीखाल इलाके में गुलदार की दहशत के चलते पुलिस की निगरानी में स्कूल जा रहे बच्चे
कोटद्वार-लैंसडाउन के रिखणीखाल इलाके के स्कूली बच्चे इनदिनों पुलिस की निगरानी में स्कूल से आना जाना करने को मजबूर हैं..रिखणीखाल क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा गांव पिछले दो हफ़्तों से गुलदार के आतंक से जूझ रहे हैं….गुलदार ने गांव के एक पांच साल के बच्चे को अपना निवाला बना डाला था जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
डर के चलते बच्चों को घरों में कैद कर दिया गया , यहां तक कि ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल भेजना भी छोड़ दिया ..गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की कोशिशें जारी हैं लेकिन दूसरा गुलदार अभी पकड़ में नही आया है।बिगड़ते हालातों को देखते हुए अब पुलिस की निगरानी के बीच बच्चों को स्कूल लाने ले जाने का काम किया जा रहा है साथ ही एनोउंसमेन्ट कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।गुलदार की चहलकदमी अभी भी देखी जा रही है।