उत्तराखंड
टैक्सी ओर मैक्स यूनियनों ने किया एक दिवसीय चक्का जाम,नही चलने दी GMOU की बसें भी
कोटद्वार-कोटद्वार सहित गढ़वाल के ज्यादातर क्षेत्रों में आज टैक्सी और GMOU बसों की हड़ताल रही। सुबह से ही लालबत्ती चौक स्थित टैक्सी स्टैंड और GMOU बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा रहा। वही टैक्सी यूनियनों द्वारा सिद्धबली बैरियर के पास पहुंचकर बाहर से आ रही टैक्सियों को भी रोका गया और उन्हें इस हड़ताल में शामिल किया गया।

इसके अलावा GMOU द्वारा सुबह कुछ बसों को पहाड़ के रूट पर रवाना किया गया,जिसके बाद बाकी बसों का संचालन रोक दिया गया। उत्तराखंड परिवहन महासंघ बुधवार यानि की आज गढ़वाल मंडल के रूटों पर वाहनों का संचालन नहीं करेगा।
इस दौरान प्राइवेट बसों से लेकर टैक्सी- मैक्स सुबह छह से शाम पांच बजे तक संचालित नहीं होंगी। महासंघ के पदाधिकारियों ने परिवहन विभाग के अफसरों के साथ हुई वार्ता विफल रहने के बाद हड़ताल और चक्काजाम की निर्णय लिया है। हालांकि, स्कूल बसों, एंबुलेंस, दुग्ध वाहनों को आवागमन की छूट रहेगी। महांसघ का कहना है कि परिवहन विभाग की ओर से हर साल पांच प्रतिशत टैक्स बढ़ाया जा रहा है।
जबकि, पहले हुई बैठक में तय किया गया था कि बसों का किराया बढ़ाने के बाद ही टैक्स बढ़ेगा। साथ ही आपदा में यात्रा के प्रभावित रहने से हुए नुकसान को देखते हुए कम से कम दो साल का टैक्स माफ करने की बात भी रखी गई है। बताया कि उत्तराखंड राज्य के वाहनों के लिए जो नियम लागू हैं, उन्हें अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी लागू किया जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
