Connect with us

Uncategorized

गोखले मार्ग में जनता रेडी ठेली वालों से परेशान,पुलिसकर्मी मोबाईल चलाने में मशरूफ,ऐसे पुलिस कर्मी ही डीजीपी के आदेशों की उड़ाते हैं धज्जियां

कोटद्वार के गोखले मार्ग में रेडी ठेली वालों के कारण पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी वहां पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पा रही है

लगातार शिकायत होने के बाद गोखले मार्ग में पुलिस ने 2 सिपाही जरूर लगाए हैं लेकिन वह मोबाईल चलाने में व्यस्त रहते हैं विभाग इनको शायद आराम से मोबाईल चलाने की ही तनख्वाह दे रही है और गोखले मार्ग में रेडी ठेली वालों की मनमानी ज्यों की त्यों बरकरार है पुलिसकर्मी फोन चलाने में इतने व्यस्त रहते हैं आस-पास रेडी ठेली वाले जहाँ मर्जी ठेली लगाकर खड़े रहते हैं और पुलिस कर्मी मोबाईल चलाने में मशरूफ रहते हैं।

कैमरा चलने के बाद दादागिरी दिखाने लगे ओर अपने अधिकारियों को फोन करने की धमकी देने लगे।ऐसे पुलिस कर्मी ही डीजीपी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हैं।

More in Uncategorized

Trending News