उत्तराखंड
बरेली से कोटद्वार पहुंची थी स्मैक की खेप,आरोपी गिरफ्तार
कोटद्वार-पौड़ी जिले में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़। पुलिस ने 172.81 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने बी.ई.एल. रोड, कोटद्वार पर एक संदिग्ध व्यक्ति मोहित (बरेली निवासी) को रोककर तलाशी ली। उसकी जेब से स्मैक की साइज़-छोटी पुड़िया बरामद हुईं।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि त्योहारी सीज़न का फायदा उठाते हुए वह छात्र, फैक्ट्री कर्मचारियों को नशा बेचना चाहता था। आरोपी पहले भी एनडीपीएस केस में नामजद है।पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि जिले में नशे की तस्करी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि तस्करों पर त्वरित कार्रवाई हो।
अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया। अब पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
