Connect with us

Uncategorized

विधानसभा अध्यक्ष का काफिला देख लोग हुए हैरान,काफिले को देख जनता लगा रही कयास,कोटद्वार का अब होगा विकास


कोटद्वार-कोटद्वार विधायक के काफिले को देखकर आज लोग हैरान हो गए। कोटद्वार की विधायिका रितु खंडूरी को कोटद्वार विधायिका बने हुए लगभग 3 साल हो चुके हैं और 3 सालों से रितु खंडूरी कोटद्वार में समय-समय पर आती रही हैं।

Ad

लेकिन जिस तरह से आज गाड़ियों का काफिला उनके पीछे चल रहा था।ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री का काफिला चल रहा है।आज के काफिले को देखकर लोगों को उम्मीद जगी है कि कोटद्वार में अब चहुमुखी विकास होगा।कोटद्वार की सड़कों से लेकर बिजली,पानी व अन्य शहर की समस्याओं से कोटद्वार वासियों को जल्द ही निजात मिल सकता है।

Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News