उत्तराखंड
कोटद्वार में बिना परिचालक के संचालित हो रही स्कूल बसें,सम्बंधित विभाग की अनदेखी अभिभावकों पर पड़ सकती है भारी
कोटद्वार-कोटद्वार के भावर क्षेत्र में स्थित कुछ प्राइवेट स्कूलों की बसें बिना परिचालक के चल रही हैं, जिससे अभिभावकों का चिंतित होने स्वाभाविक है।स्कूल बसों में चालक परिचालक दोनों होते हैं।स्कूल बसों में परिचालक की कमी के कारण बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।पूर्व में भी प्राइवेट स्कूलों की बसों से हादसे हो चुके हैं, जिससे स्कूलों की बसों की सुरक्षा को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं।हालांकि, स्कूल की बसों में चालक के साथ-साथ परिचालक का होना अनिवार्य है, लेकिन भावर क्षेत्र के स्कूलों की बसों में परिचालक ही नहीं हैं।
इस स्थिति ने बच्चों के माता-पिता को चिंतित कर दिया है, क्योंकि बच्चों को बस में चढ़ाने और छुट्टी के बाद बस से उतारने के लिए कोई नहीं होता।ऐसी स्थिति में बच्चों के साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती है।स्कूल प्रशासन को इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और बच्चों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।बस में अध्यापिका का कहना है परिचालक तो नहीं है मैं ही देखती हूं।लेकिन अध्यापिका का नहीं आने से समस्या और बढ़ जाती है।
वही एएसपी चन्द्र मोहन सिंह का कहना है मामला संज्ञान में आया है।इसमें एआरटीओ के साथ मिलकर संयुक्त चेकिंग की जाएगी और जिन बसों में परिचालक नहीं है उन स्कूल वालों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।