उत्तराखंड
कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर में रिटायर्ड विंग कमांडर ने कराई बाबा के चरणों की स्थापना
कोटद्वार-कोटद्वार का प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर में आज हनुमान जी के चरणों की स्थापना की गई।कानपुर से डिफेंस सर्विस के रिटायर्ड विंग कमांडर राजेंद्र महेश्वरी परिवार सहित सिद्धबली मंदिर पहुंचकर विधि विधान के साथ हनुमान जी के चरणों की स्थापना की है।

उनका कहना है कि नासिक में हनुमानजी की लेटी हुई मूर्ति है और उनके चाँदी के चरण रखे हुए हैं ओर श्रद्धालु वहाँ पर माथा टेक रहे हैं।मेरे मन मे भी बाबा के चरणों को स्थापित करने का विचार आया और आज सिद्धबली बाबा के चरणों को स्थापित करके बहुत अच्छा लगा।




