Connect with us

Uncategorized

सिद्घबली मंदिर से फिर हटाया अतिक्रमण,दुकानदारों ने कहा दुकानें टूटने से हो जाएगा रोजी रोटी का संकट


कोटद्वार-कोटद्वार मे एक बार फिर सिद्धबली मन्दिर के समीप बनी दुकानों पर बुलडोज़र चलाया गया,ये दुकानें प्रसाद और फूल माला की हैं।यही इनके रोजी रोटी का जरिया है।

लेकिन प्रशासन ने सरकारी भूमि पर कब्जा करने के चलते आज इन पर कार्यवाही की है,वही दुकान स्वामी अब प्रशासन पर बिना नोटिस के एक तरफा कार्यवाही के आरोप लगा रहे है।वही पीडब्ल्यूडी का कहना है हमने दो बार नोटिस दिए थे उसके बाद भी इनके द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया है।इसलिए विभाग को कार्यवाही करनी पड़ रही है।

More in Uncategorized

Trending News