Connect with us

Uncategorized

व्यापार संघ के चुनावों में भँजू भाटिया ने 613 मतों से जीत हासिल कर लहराया परचम

कोटद्वार-नगर उद्योग व्यापार मंडल के आज गोविंद नगर स्थित दीपक होटल में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रवीण भाटिया की 1023 मतों से जीत हुई है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सुबोध गर्ग को 613 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर सुबोध कर्णवाल और महामंत्री पद पर नवीन गोयल की जीत हुई है।


मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश गर्ग ने बताया कि आज व्यापार मंडल के अध्यक्ष कोषाध्यक्ष और महामंत्री पद पर चुनाव हुए हैं सभी पदों पर दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। अध्यक्ष पद पर प्रवीण भाटिया भंजू और सुबोध गर्ग, कोषाध्यक्ष पद पर राजेश गुप्ता और सुबोध कर्णवाल और महामंत्री पद पर नवीन गोयल और मनोज अग्रवाल चुनाव मैदान में उतरे थे। मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश गर्ग ने बताया कि मतगणना के बाद आए चुनाव परिणामों में अध्यक्ष पद प्रवीण भाटिया को 1023 मत और उनके प्रतिद्वंदी सुबोध गर्ग को 410 मत मिले हैं। कोषाध्यक्ष पद पर राजेश गुप्ता को 645 मत और सुबोध कर्णवाल को 778 मत मिले। महामंत्री पद पर नवीन गोयल को 969 मत और मनोज अग्रवाल को 448 मत मिले हैं। पहले राउंड में प्रवीण भाटिया को 289 और सुबोध गर्ग को मात्र 117 मत मिले। दूसरे राउंड प्रवीण भाटिया को 389 मत और सुबोध गर्ग को 119 मत मिले हैं। तीसरे राउंड में प्रवीण भाटिया को 345 मत और सुबोध गर्ग को 94 मत मिले।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण भाटिया भंजू ने कहा कि यह जीत व्यापारी एकता की जीत है। सभी व्यापारी भाइयों का तहदिल से शुक्रिया अदा करता हूं। व्यापारी वर्ग की समस्याओं के निदान के लिए हर समय प्रयासरत रहूंगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल जिला महामंत्री लाजपत राय भाटिया, सेवक राम मानुजा अजय गुप्ता, राजेंद्र जखमोला, श्रीकृष्ण सिंघानिया, दिनेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

More in Uncategorized

Trending News