उत्तराखंड
कोटद्वार के शिवपुर में महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन, चिमटा-ढोलक बजाकर जताया विरोध

कोटद्वार-कोटद्वार के शिवपुर इलाके में पेयजल संकट और खराब सड़कों से परेशान महिलाओं का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। हाथों में चिमटा और ढोलक लेकर महिलाओं ने अनोखे अंदाज़ में विरोध दर्ज कराया और स्थानीय प्रशासन को जमकर घेरा।

कोटद्वार के शिवपुर में ADB की ओर से पानी की पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़कों को जगह-जगह खोद दिया गया है। ना तो सड़कों की मरम्मत हुई और ना ही पुरानी पाइप लाइनों को ठीक किया गया।
नतीजा-बरसात में कीचड़, गड्ढे और हादसे हो रहे हैं
“सड़कें खोद दी गई हैं, बच्चों और बुजुर्गों का चलना मुश्किल हो गया है। बरसात में गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं और ऊपर से पानी की किल्लत भी बनी हुई है।”




