उत्तराखंड
नाबालिगो के स्कूटी चलाने का स्कूलों के बाहर पुलिस ने चलाया अभियान,13 स्कूटी की सीज
कोटद्वार-सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर पुलिस नाबालिक बच्चों के वाहन चलाने को लेकर सख्ती दिखा रही है….पुलिस ने आज से चेकिंग अभियान की शुरुआत की है,जिनमें नवयुग,कॉन्वेंट,एवीएन,हेरिटेज व इंटर कॉलेज जीआईसी स्कूलों के बाहर अभियान चलाया।अभियान के पहले दिन ही 13 नाबालिकों को वाहन चलाते हुए पकड़ा है….ओर सभी की स्कूटी सीज कर थाने ले आये।
कोटद्वार पुलिस ने 13 वाहन सीज कर नाबालिकों के अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई की है….
अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी ने बताया कि नाबालिकों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।