Connect with us

उत्तराखंड

श्री सिद्धबली मेले को सुव्यवस्थित ढंग से निपटवाने के लिए पुलिस ने किया यातायात प्लान तैयार

Ad

कोटद्वार-कोटद्वार स्थित पावन सिद्धबली बाबा धाम में 5, 6 और 7 दिसंबर को वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। तीन दिवसीय इस आयोजन में पूरे देश से हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है…जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। 

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कोटद्वार पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर दिया है।धाम परिसर,बस स्टेशन,पार्किंग और मुख्य मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग,ड्रोन निगरानी और यातायात नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की गई है।

पुलिस ने अपील की है कि श्रद्धालु अनुशासन बनाए रखें, निर्धारित मार्गों का पालन करें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता केंद्रों से संपर्क करें।

वही सीओ तुषार बोरा ने बताया कि  श्री सिद्धबली महोत्सव को देखते हुए सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं। भीड़ प्रबंधन,यातायात नियंत्रण और निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।पुल पर भीड़ अधिक होती है जिससे चेन स्नेचिंग व जेबकतरे भी सक्रिय हो जाते हैं इसको मद्देनजर रखते हुए लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

More in उत्तराखंड

Trending News