उत्तराखंड
कालनेमि ऑपरेशन के अंतर्गत ढोंगी बाबाओं पर लगातार पौड़ी जनपद की पुलिस कर रही कार्यवाही

कोटद्वार-देवभूमि उत्तराखंड में धर्म की आड़ में जनता की भावनाओं और आस्था से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारी तत्वों के विरुद्ध “ऑपरेशन कालनेमि” के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की जा रही है।आज शनिवार को कोतवाली कोटद्वार क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए साधु-संतों का भेष धारण कर घूम रहे 8 फर्जी/ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया।

सभी गिरफ्तार ढोंगी बाबा अन्य राज्यों के निवासी, विधिक धाराओं में की गई वैधानिक कार्यवाही की। पुलिस टीम द्वारा इन सभी की पहचान, गतिविधियों व आपराधिक पृष्ठभूमि की भी गहन जांच की जा रही है।पुलिस के साथ साथ आम नागरिक की जिम्मेदारी भी बनती है अपने आस पास घूमने वाले या भिक्षा मांगने वालों की पहचान जरूर पूछे ओर संदिग्ध होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
नाम पता ढोंगी बाबा
- सतीश दत्त जोशी पुत्र भगवान स्वरूप जोशी, निवासी- नगली पथवारी चांदपुर जिला- बिजनौर उत्तर प्रदेश
- नीतू जोशी पुत्र आनंद जोशी, निवासी- बढ़ापुर थाना- बढ़ापुर, जिला- बिजनौर उत्तर प्रदेश
- विजय जोशी पुत्र सोमनाथ प्रसाद जोशी, निवासी- नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश
- नितिन जोशी पुत्र नरेश जोशी, निवासी- सिकंदरपुर नजीबाबाद जिला- बिजनौर उत्तर प्रदेश
- शिवम जोशी पुत्र मंगतराम जोशी, निवासी- सिकंदरपुर नजीबाबाद, जिला- बिजनौर उत्तर प्रदेश
- केसरी जोशी पुत्र मुरली, निवासी- सिकंदरपुर नजीबाबाद बिजनौर, उत्तर प्रदेश
- ऋतिक जोशी पुत्र राजेश जोशी,निवासी- बढ़ापुर नगीना जिला- बिजनौर, उत्तर प्रदेश
- मनदीप कुमार जोशी पुत्र सुरेंद्र जोशी, निवासी- बढ़ापुर नगीना जिला- बिजनौर उत्तर प्रदेश




