उत्तराखंड
राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गुमखाल व सतपुली के बीच रोड कटिंग के दौरान पहाड़ी दरकने से गिरी पोकलैंड, चालक ने कूद कर बचाई जान
गुमखाल-राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गुमखाल से सतपुली के बीच रोड कटिंग के काम में लगी पोकलैंड मशीन पहाड़ी दरकने से पहाड़ से नीचे गिर गई….गनीमत रही कि पोकलैंड ऑपरेटर समय से मशीन से नीचे कूद गया जिससे उसकी जान बच गई।

पोकलैंड मशीन को पहाड़ी पर चढ़ाकर पहाड़ काटने का काम चल रहा था इस दौरान हादसा हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
