Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार में pwd ओर निगम की लापरवाही की तस्वीर….

Ad

कोटद्वार-कोटद्वार नगर क्षेत्र में सड़कों के किनारे बने नालों में लंबे समय से गंदा पानी जमा है,जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नालों में पानी की निकासी की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण बदबू फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इससे मक्खी मच्छर पनपने लगे हैं।जिससे मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।


ये नाले लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनाए गए थे…लेकिन निर्माण के समय इनमें सही ढलान नहीं दिया गया।इसी वजह से नालों का पानी आगे नहीं बढ़ पाता और सड़कों के किनारे जमा होकर गंदगी का रूप ले लेता है।बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है…जब नाले ओवरफ्लो होकर सड़क तक आ जाते हैं।माना नाले पीडब्ल्यूडी ने बनाये हैं लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था निगम की जिम्मेदारी बनती है।लेकिन लगता है निगम और जनसेवक को शहर की सफाई व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है जनता चिल्लाती रहे उनके कानों पर जूं तक नही रेंगती है।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग में शिकायत की जा चुकी है…लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। न तो नालों की सफाई कराई जा रही है और न ही उनकी तकनीकी खामियों को दूर किया जा रहा है। विभागीय लापरवाही के चलते आम जनता को बीमारियों और दुर्गंध के बीच रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नालों की मरम्मत कर सही ढलान दी जाए और नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए…ताकि लोगों को इस गंभीर समस्या से राहत मिल सके।

More in उत्तराखंड

Trending News